70 और 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री ज़ीनत अमान(Zeenat Aman) ने हाल ही में इन्स्टाग्राम ज्वाइन किया है. ज़ीनत लेकिन इसको सिर्फ़ फ़ोटो sharing प्लेटफार्म की तरह से इस्तेमाल नहीं कर रही हैं बल्कि वो इसमें अपने जीवन से जुड़े अहम् क़िस्से भी शेयर कर रही हैं. ज़ीनत ने हाल ही में देव आनंद के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में ज़ीनत ने देव आनंद की ग़लत-फ़हमी का ज़िक्र किया है. Dev Anand and Zeenat Aman
इस पिक्चर के साथ वो लिखती हैं,”जब भी मैं अपने बॉलीवुड करियर की तरफ देखती हूं तो समझती हूं कि वो दिलीप कुमार (Dilip Kumar), राज कपूर (Raj Kapoor) और देव आनंद (Dev Anand) का गोल्डन दौर था. इन्हीं स्टार्स ने हिंदी सिनेमा को राह दिखाई. देव साहब ने मुझे पहले ही लॉन्च कर दिया था. अब मैं अपने करियर में आगे बढ़ने लगी थी. कुछ साल बाद मैं उनके बिना कुछ फिल्मों में नजर आई.”
ज़ीनत अमान ने आगे लिखा, ‘साल 1973 में आई राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई. मैं डॉक्टर साहब को पहले से जानती थी और उनके साथ ‘गोपीचंद जासूस’ और ‘वकील बाबू’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी थी. मैं उनके साथ काम करना चाहती थी और आरके बैनर का हिस्सा बनना चाहती थी. मुझे राज साहब की ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ फिल्म कैसे मिली, इस बारे में सभी जानते हैं. मैं इस फिल्म के लिए पूरी मेहनत करना चाहती थी और जी जान एक कर देना चाहती थी, लेकिन मुझे इस बात की खबर नहीं थी कि देव साहब इन चीजों को गलत तरीके से समझ रहे हैं.’
देव आनंद के बारे में ज़ीनत कहती हैं,”देव आनंद ने अपनी ऑटोबायोग्राफी रोमांसिंग विद लाइफ में बताया था कि वो मुझसे प्यार करते थे और राज साहब के साथ मेरी नजदीकियां उन्हें पसंद नहीं थीं, तब ये जानकर मैं हैरान हो गई थी. मैं अपमानित महसूस कर रही थी और घबरा गई थी. जिन देव साहब को मैंने इतनी इज्जत दी, उन्हें अपना मेंटर समझा, उन्होंने न सिर्फ मेरे बारे में ऐसी बातें की, बल्कि उसे दुनिया के लिए पब्लिश भी कर दी. कई हफ्ते तक इस बारे में मुझे लोगों के फोन आते थे और वो पूछते थे कि यह क्या हो गया.”
ज़ीनत ने लिखा, ‘देव साहब की वो किताब मैंने कभी नहीं पढ़ी और गुस्से में वो कॉपी स्टोर में रख दी. ये एक बहुत बड़ी गलतफहमी थी. इस बात से मैं काफी शर्मिंदा हो गई थी. मैंने इस बारे में कई साल तक कहीं भी बात नहीं की, लेकिन अब मुझे अपनी बात को कहने के लिए सही प्लेटफार्म मिला है और समय भी. इंसानों द्वारा गलतियां होना स्वाभाविक है. हर किसी से गलती हो जाती है. मैं देव साहब को हमेशा दुर्लभ प्रतिभा के धनी व्यक्ति के तौर पर याद रखूंगी. मैं उनकी हमेशा आभारी हूं.’
ज़ीनत अमान की ये पोस्ट चर्चा में है. ज़ीनत ने हर बार की तरह इस बार भी अपने जीवन की अहम् बात इन्स्टा पोस्ट में शेयर की है. भले वो इस पोस्ट में देव साहब के बारे में शिकायत कर रही हैं लेकिन जिस तरह का ग्रेस उन्होंने अपनी बात कहते हुए दिखाया है वो आज के दौर में कम ही मिलता है. Dev Anand and Zeenat Aman