TV शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपने किरदारों के कारण लोगों के बीच अपनी पहचान बनाए हुए हैं। कई ऐसे एक्टर भी हैं जिन्होंने इस शो को अलवि’दा कह दिया है लेकिन उन्हें अब भी इस शो के किरदार के नाम से जाना जाता है। जब इस शो को दयाबेन(Daya Vakani) यानी दिशा वकानी ने जब अलवि’दा कहा तो फ़ैन्स भी हैरान रह गए। ऐसे में अब तक ये बात सामने आती है कि वो शो में वापसी करेंगी या नहीं।
दिशा वकानी ने इस शो से पहले ब्रेक लिया जब वो शादी करने वाली थी। फिर वो एक बार शो में वापस आयीं और बाद में अपने बच्चे के जन्म के लिए उन्होंने शो से विदा ले लिया। इसके बाद से वो कभी इस शो में वापस नहीं आयी। ये बात भी सामने आयी कि दिशा ने शो के निर्माता से ज़्यादा पैसों की डिमांड की थी। इसके बाद से दिशा कभी इस शो में वापस नहीं आयीं।
दिशा को दयाबेन के रूप में देखने वाले उनकी लाइफ़ को लेकर भी काफ़ी उत्सुक रहते हैं। दिशा वकानी दो बच्चों की माँ बन चु’की हैं जिसके बाद से उन्हें लोग देखना चाहते हैं लेकिन जब अचा’नक उनका एक विडीयो वाय’रल होने लगा जिसमें वो काफ़ी द’यनी’य स्थिति में नज़र आ रही हैं। उनके हाथ में एक बच्चा है और वो रो’ती हुई नज़र आती हैं। इसके बाद से फ़ैन्स उन्हें लेकर परे’शान हैं। सब यही जा’नना चाहते है कि आ’ख़िर दिशा को हुआ क्या।
लेकिन हम आपको ये बता दें कि ये विडीयो साल 2008 में आयी फ़िल्म ‘सी कम्पनी’ का है। इस फ़िल्म में तुषार कपूर के साथ दिशा का ये सीन है जिसमें वो अपना सीन कर रही हैं। दिशा वकानी का इसमें एक छोटा सा रोल था वहीं फ़िल्म ‘जोधा- अकबर’ में भी उन्होंने एक अच्छा किरदार निभाया था। फ़िलहाल दिशा अपनी ज़िंदगी में ख़ुश हैं और एक्टिंग से काफ़ी दू’र हैं।