सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ तो आप सभी ने देखी होगी। इस फिल्म में जहां एक तरफ सलमान खान ने अपने एक्शन से दर्शकों का दिल जीता तो वहीं, विलेन के किरदार में नज़र आए सोनू सूद ने भी अपनी एक्टिंग और डायलॉग से फैंस को खूब प्यार लूटा। माना जाता है कि इस फिल्म में सलमान खान से ज्यादा छेदी सिंह को पसंद किया गया था। लेकिन क्या आप जानते सोनू सूद ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था? (Dabang Sonu Sood Salman)
हालांकि बाद में उनको ही इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाते देखा गया। लोगों का कहना है कि सलमान से सोनू सूद का ईगो क्लैश होने के कारण ही सोनू ने ये फिल्म करने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में उनको इस फिल्म में काम करते देखा गया। सोनू सूद का कहना है कि अपने इस किरदार को निभाने से पहले उन्होंने छेदी सिंह के किरदार अपने हिसाब से सेट किया, जिसके बाद ही उन्होंने फिल्म के लिए हामी भरी।
एक पॉडकास्ट के दौरान सोनू से इस पूरे मामले पर सवाल किया गया। जिसके जवाब में सोनू सूद ने बताया कि “मेरा एक क्राइटीरिया रहा कि ठीक है फिल्म में आपके मेरे से 21 रोल हैं, पर मेरे भी इसी फिल्म में 19 रोल हैं, जो मैं करने वाला हूं। मैंने बहुत सारे सीन्स लिखे और मैंने कैरेक्टर को भी बदला। स्क्रिप्ट जब मेरे पास आई थी तो किरदार काफी गुस्सैल वाला था, एकदम फाड़ दूंगा, जान ले लूंगा, ऐसे टाइप का कैरेक्टर था। फिर मैंने उसको थोड़ा कॉमेडी कैरेक्टर में तब्दील किया।”
सोनू आगे बताते हैं कि “छेदी सिंह को थोड़ा बदला दिया। मैंने कहा कि फिल्म में एक फोटोग्राफर को साथ में रखते हैं, एक भइया जी स्माइल टाइप का कैरेक्टर रखते हैं, बात करने का थोड़ा तरीका बदला और इस तरह मैंने किरदार में काफी बदलाव किए। पर सलमान का अपना एक किरदार था। मेरे और उनके बीच क्यों ही कोई ईगो क्लैश होता? फिल्म अच्छी तरह शूट हुई और हमारे बीच की दोस्ती भी गहरी हुई।” (Dabang Sonu Sood Salman)