कहते हैं कि इंसान को हंसाना उतना ही मु’श्किल होता है जितना आसान उसे रुलाना होता है, लेकिन हमारे देश में ऐसे कई कलाकार हैं जो अपनी कला के जादू से लाखों-करोड़ों लोगों के चहरे पर मुस्कान लाते हैं और लोगों को खुलकर हंसना सिखाते हैं। आज हम जिसकी बात कर रहे हैं वह एक कॉमे’डियन के साथ साथ एक्टर, एंकर और सिंगर भी हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से आज को मुकाम हासिल किया है, उसके बाद वह किसी भी परिचय के मोह’ताज नहीं हैं। जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं परफे’क्ट कॉमेडी टाइ’मिंग के मालिक कपिल शर्मा की।
कपिल शर्मा ने ‘दी ग्रेट इंडि’यन लाफ्टर चेलेंज’ से अपने करि’यर की शुरुआत की थी, उसके बाद उन्होंने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे बड़े-बड़े शोज़ किए। यही नहीं बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमाया है, लेकिन अब कपिल शर्मा डि’जिटल दुनिया पर भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। खबरों की मानें तो कपिल शर्मा जल्द ही वे’ब सीरीज में नजर आने वाले हैं। यूं तो इस बारे में ज़्यादा जानकारी साम’ने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि कपिल अपनी इस सीरीज के लिए मोटी रकम ले रहे हैं।
कॉमे’डियन कृष्ण अभिषेक ने इस बात से पर्दा ह’टाया है कि अपनी पहली वेब सीरीज के लिए कपिल ने 20 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। कृष्ण ने कपिल द्वारा चार्ज की गई रकम का मज़ा’क भी उड़ाया है, लेकिन कपिल की पॉपुलैरिटी देखी जाए तो उनका ज़्यादा फीस चार्ज करना बनता है। कपिल शर्मा की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ टीआरपी लिस्ट में टॉप शोज़ में शुमा’र होता है। लोग हर वीकें’ड पर बेस’ब्री से इसका इंतजार करते हैं। बॉलीवुड से लेकर स्पो’र्ट्स पर्सनै’लिटीज भी कपिल के शो पर जाने की तमन्ना रखते हैं।