bold and beautiful Shweta Tiwari
श्वेता तिवारी ने एक बार फिर सभी के दिल को धड़कने पर मजबूर कर दिया है।(bold and beautiful Shweta Tiwari) श्वेता तिवारी जो अपने अपने बेटे और बेटी के साथ रहती हैं।श्वेता तिवारी की पहल शादी से उनकी बेटी पलक हैं। बाद में श्वेता ने पहले पति राजा चौधरी से तलाक़ ले लिया था। इसके बाद उन्हें अभिनव कोहली में प्यार मिला लेकिन ये रिश्ता उनके लिए सही नहीं रहा। श्वेता का अभिनव के साथ एक बेटा है जिसका नाम रेयांश है।
श्वेता ने अपने बेटे के साथ हाल ही में कुछ फ़ोटोज़ पोस्ट की हैं। इसके अलावा उन्होंने पूल में अपनी अलग से फ़ोटोज़ भी शेयर की हैं। श्वेता ने ये फ़ोटोज़ शेयर की। इनमें वो ग़ज़ब की ख़ूबसूरत लग रही हैं। श्वेता अपना ख़ास ख़याल रखती हैं यही कारण है कि वो अपनी उम्र से काफ़ी कम नज़र आती हैं। श्वेता ने हाल ही में जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें तो वो और भी कमसीन दिख रही हैं।
श्वेता की इन तस्वीरों को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।उनकी फ़ोटोज़ देखकर लोग काफ़ी ख़ुश हो गए हैं। श्वेता के चाहने वाले उनकी फ़ोटोज़ पर प्यार बरसा रहे हैं। वहीं कुछ श्वेता की ख़ूबसूरती को लेकर उनसे सवाल भी कर रहे हैं। श्वेता से लोग ये भी पूछ रहे हैं कि उन्होंने कौन सा अमृत पिया है। ये सवाल इसलिए किया जा रहा है क्योंकि श्वेता की उम्र का पता ही नहीं चलता।
श्वेता की बेटी पलक भी अब फ़िल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं। अपने गाने से पलक ने एक अलग ही माहौल बना लिया है। उनके म्यूज़िक विडियो के बाद से उनकी फ़ैन फ़ालोइंग और बढ़ गयी थी।इसके बाद वो एक फ़िल्म में नज़र आयीं। अब श्वेता की बेटी पलक सलमान की फ़िल्म में नज़र आने वाली हैं। किसी का भाई किसी की जान फ़िल्म से पलक भी फ़िल्मी दुनिया में अपना नाम सुनहरे पन्ने पर लाएँगी।