Besharam Rang BTS

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड को काफी मु’श्किलों का सामना करना पड़ रहा था। कुछ समय पहले चला एक ट्रेंड ‘बॉय’कॉट बॉलीवुड’ ने बड़े से बड़े अभिनेता को हिला के रख दिया। कई बड़े अभिनेताओं की फिल्में बॉय’कॉट की गई। इस ही बीच ‘बॉय’कॉट गैंग’ ने शाहरुख खा’न की फिल्म ‘पठान’ को भी निशाने पर लिया। जैसे ही फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang BTS) रिलीज हुआ, ‘पठान’ को बॉय’कॉट करने का सिलसिला शुरू हो गया।

इस गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने ऑरेंज रंग की बिकनी पहन रखी थी, जिसको लेकर ये विवा’द शुरू हुआ। इन वि’वादों के बाद भी फिल्म के गाने को काफी पसंद किया गया और फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई। फिल्म के हिट होने के बाद अब YRF द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमे इस गाने के शू’टिंग के बारे में दिखाया गया है। ये वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।

अबराम भी मौजूद

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से ये पूरा गाना शू’ट किया गया था। इस वीडियो को देखने पर पता चलता है कि शू’टिंग के दौरान मौसम काफी ख’राब था। खास बात ये रही कि इस गाने की शू’टिंग सेट पर शाहरुख खा’न के बेटे अबराम खा’न भी वहां मौजूद थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका पादुकोण, अबराम को गले लगा रही हैं और दर्शक इसको देख काफी खुश हो रहे हैं।

वहीं, जब शाहरुख से बातचीत हुई तो उन्होंने “बेशरम रंग” की शू’टिंग को एक फैमिली वेकेशन बताया। उन्होंने कहा कि “हम जानते हैं कि सिद्धार्थ विदेशी लोकेशंस चुनते हैं। मेरे लिए भी वे काफी वर्जिन लोकेशंस थीं। मैंने इसे कभी नहीं देखा है। चट्टान पर यह जगह थी, पानी अंदर आ रहा था और यह देखने में अचरज भरा था। वे सभी स्थान अछूते थे और यह ताजी हवा की सांस की तरह था। मैं अपने बच्चों को ले गया था; यह वाकई अद्भुत था। यह एक पारिवारिक छुट्टी की तरह था।”

By Arish Khan

Arish Khan is a content copy writer. He lives in Aligarh, Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *