Bahubali 2 makers comment on Pathaan : पूरी दुनिया में आज अगर किसी बॉलीवुड अभिनेता की चर्चा है, तो वो हैं शाहरुख खान, जिन्होंने फिल्म पठान के जरिए करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है। ‘पठान’ की तारीफ आज हर कोई कर रहा है, वो भी जो शाहरुख के फैंस नहीं हैं। आपको बता दें कि ‘पठान’ ने हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद ‘बाहुबली 2’ के मेकर्स ने भी उनकी तारीफ की है।
‘पठान’ से पहले ये रिकॉर्ड साउथ की फिल्म ‘बाहुबली 2’ के नाम था। लेकिन ‘पठान’ ने प्रभास की फिल्म को पीछे कर दिया और इस खिताब को अपने नाम कर लिया। गौरतलब हैं कि ‘बाहुबली 2’ का हिंदी कलेक्शन कुल 511 करोड़ था। जिसको तोड़ते हुए ‘पठान’ ने अब सिर्फ हिंदी सिनेमा में 512.85 करोड़ की कमाई कर ली है। ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड टूटने के बाद फिल्म के निर्माता शोभु यरालगदा ने ट्वीट कर ‘पठान’ की टीम को बधाई दी और फिल्म की खूब तारीफ भी की।
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “शाहरुख खान, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और यशराज मेकर्स समेत फिल्म ‘पठान’ की पूरी टीम को ‘बाहुबली 2’ के नेट हिंदी कमाई को पार करने की बधाई। रिकॉर्ड्स टूटने के लिए ही बनते हैं और मैं बहुत खुश हूं इसे किसी और ने नहीं किंग खान ने तोड़ा है।” ‘पठान’ दुनिया भर के सिनेमाघरों पर राज कर रही हैं।
गौरतलब हैं कि ‘पठान’ को रिलीज हुए 38 दिन पूरे हो चुके हैं और 39वें दिन में ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर फिर रफ्तार पकड़ ली है। बताया जा रहा है कि ‘पठान’ ने 39वें दिन 2.15 करोड़ की कमाई कर ली है। शाहरुख की इस फिल्म ने भारत में बॉलीवुड और साउथ की सभी बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है, लेकिन दुनियाभर में इन बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने से अभी पीछे है। उम्मीद है की ‘पठान’ जल्दी ही साउथ की बड़ी फिल्म ‘आरआरआर’ का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी। Bahubali 2 makers comment on Pathaan