Bahubali 2 ka record tuta

Bahubali 2 ka record tuta : कोरोना के बाद 2022 में जब फ़िल्में सिनेमा घरों में फिर से लगना शुरू हुईं तो लगा कि कुछ रौनक बढ़ेगी. हालाँकि साल में आयीं ज़्यादातर फ़िल्में बुरी तरह पिटीं. भूल भुलैया 2, जुग जुग जियो और ब्रह्मास्त्र जैसी फ़िल्मों ने कुछ दर्शक सिनेमा हॉल में ज़रूर खींचे लेकिन इसके अलावा लगभग सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिर गईं. विवादित प्रष्ठभूमि और राजनीतिक माहौल की देखा-देखी जो फ़िल्में बनीं उनमें भी ज़्यादातर बड़ी फ्लॉप सिद्ध हुईं.

1000 Crore Pathaan
Pathan

2023 की शुरुआत भी इसी तरह हुई. 2020 से शुरू हुआ बॉलीवुड बॉयकाट का शोर 2023 में भी तेज़ ही था. पठान फिल्म के जब टीज़र आना शुरू हुए तो उत्साह बढ़ा लेकिन ‘बेशरम रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा बिकनी पहनने पर कुछ लोग विवाद करने लगे. ऐसा लगा मानो ये लोग इंतज़ार में हों कि कुछ मिले और विरोध करें. शाहरुख़ ख़ान पर हर तरह से दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा.

शाहरुख़ की फिल्म पठान रिलीज़ से पहले ही इतनी चर्चा में थी कि एडवांस बुकिंग खुलते ही टिकट धड़ाधड़ बिकने लगे. बॉयकाट गैंग समझ ही नहीं पाया कि ये क्या हुआ है, शाहरुख़ को लेकर जनता की दीवानगी देख बायकाट गैंग चुपके से चुप्पी साध गया. 25 जनवरी को रिलीज़ हुई फिल्म ने कामयाबी के वो रिकॉर्ड बनाये जिसका कोई अनुमान नहीं लगा रहा था. शाहरुख़, दीपिका और जॉन अब्राहम की इस फिल्म का क्रेज़ लगातार बढ़ता ही गया.

SRK in Pathan (Pathaan Day 22 )
SRK in Pathan (Pathaan Day 22 )

बहुत से YouTube चैनल तो पठान के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देकर ही अच्छे खासे फ़ेमस हो गए. जहाँ पठान अब 1000 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है वहीं कार्तिक आर्यन की शहज़ादा और अक्षय कुमार की सेल्फी बुरी तरह पिट गई हैं. पठान की आँधी इन फ़िल्मों को ले उड़ी है. फिल्म ने 38 दिन बाद बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पठान फैन्स ख़ुशी में डूब गए हैं. बीते शुक्रवार की कमाई को मिला दें तो भारत में फिल्म हिन्दी भाषा में 511.75 करोड़ की कमाई कर चुकी है जबकि सभी भाषाओं को मिलाकर बात करें तो कमाई 529.44 करोड़ की हो गई है. बाहुबली 2 (Bahubali 2 ka record tuta) के हिन्दी वर्शन ने 510.99 करोड़ की कमाई की थी जबकि पठान ने 511.75 करोड़ कमाई की है.

एक तरफ़ शाहरुख़ की पठान बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है और ख़बरों की मानें तो फिल्म के शो बढाए जा रहे हैं वहीं दूसरी फैन्स को सलमान की किसी का भाई किसी की जान का इंतज़ार हो रहा है. शाहरुख़ की एक और फिल्म जवान का भी फैन्स इंतज़ार कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *