टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का कोई भी ऐसा सीजन नहीं जाता, जिसमें कंटेस्टेंट की लड़ाई न हुई हो। ऐसा ही कुछ हुआ था सीजन 13 में, सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज (Asim Raza Ka Bayan) की लड़ाई काफी लंबी चली लेकिन आखिर में ये दोनों ही फाइनल में पहुंचे और सिद्धार्थ शुक्ला ने ‘बिग बॉस 13’ के खिताब को अपने नाम किया। लेकिन अब आसिम रियाज़ का कहना है कि सिद्धार्थ को विनर बनाने की पहले ही प्लानिंग कर ली गई थी।
हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान आसिम ने बिग बॉस मेकर्स पर तंज कसा और अपने गुस्सा जाहिर किया। आसिम ने अपने बयान में कहा कि “मेरे दौरान उन्होंने क्या किया। वे मुझे जीतने देना नहीं चाहते थे। आज हम ऑनलाइन वोटिंग 15 मिनट के लिए खोल देंगे, जिसे जीताना है, जिताओ। अरे यार, खुलकर बता दो कि तुम नहीं चाहते थे कि मैं जीतूं। कोई बात नहीं, आपने इसे इतना क्लियर कर दिया कि हमें इस पर भरोसा करना पड़ा।” (Asim Raza Ka Bayan)
आसिम का ये बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार उनको ट्रोल किया जा रहा है। फैंस तो असिम को जवाब दे रहे हैं, लेकिन अभी तक सिद्धार्थ की गर्लफ्रेंड शहनाज गिल का कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो शहनाज का कहना है कि सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और आसिम के इस बयान का जवाब सिर्फ वो लोग ही देंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार ये ही कारण है कि शहनाज ने अभी तक इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। आपको बता दें कि सिद्धार्थ के फैंस के साथ साथ शहनाज के भाई शहबाज गिल ने भी इस मामले पर एक पोस्ट किया। उन्होंने बिना नाम लिया लिखा कि “कुछ लोग अभी भी नहीं समझ पा रहे हैं कि शेर एक ही है और एक ही रहता है।” इस समय आसिम सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं।