Aryan Shahrukh Khan Religion शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) पूरे चार साल बाद फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) से जोरदार कमबैक कर चुके हैं. फिल्म ने 5 दिनों में 545 करोड़ रुपए की बंपर कमाई की है. यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख़ खान की बादशाहत आज भी कायम है।
बहरहाल, बात करते हैं शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की जो अब से कुछ महीनों पहले ड्रग्स से जुड़े एक मामले के चलते रातों रात सुर्ख़ियों में आ गए थे. हम आज आपको मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह बताने की कोशिश करेंगे कि आर्यन खान हिंदू या मुस्लिम, किस धर्म को मानते हैं ?
आर्यन खान किस धर्म को मानते हैं इसका खुलासा खुद गौरी खान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. आपको बता दें कि शाहरुख़ खान जहां मुस्लिम हैं वहीं गौरी हिंदू हैं. गौरी कहती हैं कि उनके घर में सभी त्यौहार फिर वो चाहे ईद हो या होली पूरे दिल से मनाए जाते हैं। Aryan Shahrukh Khan Religion
गौरी ने आगे कहा था कि, ‘आर्यन अपने पिता के काफी करीब हैं और उन्हें फॉलो करते हैं और वे खुद को मुसलमान मानते हैं’. गौरी से इंटरव्यू में यह भी पूछा गया था कि शादी के बाद वे कन्वर्ट क्यों नहीं हुईं ?
इसके जवाब में गौरी ने कहा था कि, ‘मैं शाहरुख़ से बेहद प्यार करती हूं और उनका सम्मान करती हूं लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं कि मैं उनका धर्म अपना लूं? ठीक यही बात शाहरुख़ पर भी लागू होती है’.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख़ की बेटी सुहाना जब छोटी थीं तन उनसे स्कूल में एक फॉर्म भरवाया जा रहा था, इस फॉर्म में एक जगह उन्हें अपना धर्म यानी रिलीजन बताना था।
सुहाना ने मासूमियत से अपने पिता से पूछा कि रिलीजन क्या होता है ? जिसके जवाब में किंग खान ने कहा था कि हम इंडियन हैं और हमारा कोई रिलीजन नहीं है.