Arbaz ne SRK ko lekar diya bayan

‘पठान’ की कमाई की चर्चा हर जगह हो रही है। जहां देखो वहां सिर्फ ‘पठान’ ही ‘पठान’ का नाम सुनाई दे रहा है। चार सालों बाद शाहरुख खान की सिनेमाघरों में वापसी एक त्योहार की तरह थी। लोगों ने फिल्म देखने के दौरान ही थिएटर्स में ही डांस करना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और इसकी खूब चर्चा भी हुई। अब शाहरुख खान का जिक्र सलमान खान के भाई अरबाज खा (Arbaz ne SRK ko lekar diya bayan) न ने अपने एक बयान में किया और उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे अब बवाल मच गया है।

हाल ही में अरबाज खान ने एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू के दौरान अरबाज खान ने शाहरुख और उनकी फिल्म ‘पठान’ को लेकर भी बातचीत की। लेकिन इस बीच उन्होंने शाहरुख के लिए एक ऐसा लफ्ज़ इस्तेमाल किया जिसको सुनने के बाद शाहरुख के फैंस नाराज हो गए हैं और पूरी फिल्म इंडस्ट्री में बवाल भी मच गया है।

दरअसल, इस इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए अरबाज खान ने शाहरुख को बेचारा कह कर बुलाया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही उन्होंने उनकी फिल्म ‘पठान’ को पेमेंट चेक बताया। उन्होंने कहा कि “पठान बेचारे शाहरुख के लिए किसी पेमेंट चेक से कम नहीं है। ‘पठान’ की टाइमिंग परफैक्ट थी। शाहरुख खान और उनके परिवार ने पिछले 2 साल से जो कुछ भी झेला है, मुझे लगता है कि ‘पठान’ उनके लिए एक बेस्ट पेमेंट चेक की तरह है।”

Arbaz Khan ne SRK ko lekar diya bayan

इसके बाद अरबाज फिल्म की तारीफ भी करते हैं। वह कहते हैं कि “ये बहुत ही डिजर्विंग एंटरटेनिंग फिल्म है और शाहरुख ने शानदार काम किया है।” अपने इस इंटरव्यू में उन्होंने बॉयकॉट बॉलीवुड को लेकर भी कुछ बातें बोलीं। उन्होंने कहा कि “दर्शकों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसके बारे में क्या लिखा जा रहा है और कौन क्या बोल रहा है। अगर आपकी फिल्म अच्छी है और इसे बेहतर तरीके से रिलीज किया गया है, तो लोग इसे देखने आएंगे।” Arbaz ne SRK ko lekar diya bayan

अरबाज खान ने आगे ‘पठान’ के विरोध और सिनेमाघरों में हुई तोड़फोड़ को लेकर भी बातचीत की। वह कहते हैं कि “दर्शकों को परवाह नहीं है कि कौन क्या कह रहा है। लेकिन अगर कोई थिएटर्स में तोड़फोड़ करता है तो फिर कोई भी अपनी जान जोखिम में नहीं डालेगा।” अगर बता करें ‘पठान’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो पठान अब तक एक हजार करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है।

By Arish Khan

Arish Khan is a content copy writer. He lives in Aligarh, Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *