Amrish Puri ne lagayi Amir ko daant : बॉलीवुड की फिल्मों में अगर विलन का जिक्र किया जाता है तो लोगों के जहन में सबसे पहले अमरीश पुरी का नाम आता है। अमरीश पुरी बॉलीवुड के एक ऐसे विलन हैं, जिन्होंने लगभग हर हीरो के साथ काम किया है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अमरीश पुरी और आमिर खान को आज तक फिल्मों में साथ नहीं देखा गया है। दोनों ने साथ में कोई भी फिल्म नहीं की है। लेकिन फिर भी एक शूट के दौरान अमरीश पुरी ने क्यों आमिर खान को फटकार लगाई.?
आमिर खान ने भले ही फिल्मों में अमरीश पुरी के साथ काम नहीं किया है। लेकिन वह उनके साथ स्क्रीन के पीछे काम कर चुके हैं और इस दौरान अमरीश पुरी ने उनको जमकर डांट लगाई थी। आखिर आमिर ने ऐसा क्या कर दिया था, जो अमरीश पुरी ने उनको इतना सुनाया कि वह अपना सिर झुकाने पर मजबूर हो गए.? तो चलिए जानते हैं इस बारे में.!
ये बात उस समय की है जब आमिर खान बतौर अभिनेता नहीं बल्कि असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर एक फिल्म में काम कर रहे थे। इस फिल्म में अमरीश पुरी का भी एक अहम रोल थे। वह उस समय एक सीनियर अभिनेता थे और आमिर खान बार बार उनको कुछ समझाने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में अमरीश पुरी का गुस्सा आमिर खान पर फूट गया और उन्होंने आमिर को बहुत सुनाया।
अमरीश पुरी के गुस्से के आगे आमिर खान सिर झुकाए खड़े रहे। लेकिन बाद में जब अमरीश पुरी को पता चला कि आमिर खान फिल्म के डायरेक्टर नासिर हुसैन के भतीजे हैं तो उनका गुस्सा शांत हुआ और बाद में उन्होंने आमिर से माफी भी मांगी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान उन्होंने आमिर के काम की खूब तारीफ भी की। Amrish Puri ne lagayi Amir ko daant