Amitabh Shtrughan Ka Jhagda

Amitabh Shtrughan Ka Jhagda: बॉलीवुड में कई मशहूर जोड़ियां रही हैं। इन जोड़ियों में से एक जोड़ी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की है। जिसकी खूब तारीफें की जाती थीं। लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ जिससे इन दोनों की दोस्ती में दरार आ गई। आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे इन दोनों की दोस्ती में खटास आ गई। इस बात का खुलासा खुद अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने किया है। तो चलिए जानते है कि अभिनेता ने इसकी क्या वजह बताई?

हाल ही में एक इवेंट के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने और अमिताभ बच्चन की दोस्ती को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि दोनों की दोस्ती में काफी बदलाव हुए। लेकिन आज वह दोनों एक दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं। इवेंट में उन्होंने कहा कि “चीजें अब अच्छी हैं। कई बार आप टकरा जाते हैं तो कुछ लोग आपको भिड़ा देते हैं।”

आगे अभिनेता बताते हैं कि “कुछ उनकी हरकतें थी तो कुछ मेरी। कई बार इसकी वजह स्टारडम और पॉपुलैरिटी का नशा भी होता है और हम जोश में होश खो देते हैं। पीछे मुड़कर देखने पर पछतावा होता है कि दोनों के बीच जो कुछ भी हुआ गलत था।” आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि “गलतफहमियां होती हैं, कभी-कभी वो बढ़ भी जाती हैं और फिर मैच्योरिटी आप पर हावी हो जाती है। तब आप समझते हैं और महसूस करते हैं कि यह नहीं होना चाहिए था।” Amitabh Shtrughan Ka Jhagda

बताते चलें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि “जब अमिताभ की बात आती है तो मुझे दुख होता है और मुझे यकीन है कि उन्हें भी इसका अहसास हो गया होगा। आज हम एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं, हम अच्छे दोस्त हैं। वह मुझसे सीनियर हैं, लेकिन फिल्मों में मुझसे थोड़े जूनियर हैं। लेकिन हम अच्छे दोस्त हैं।” मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों का झगड़ा उस समय चरम पर था जब फिल्म काला पत्थर में दोनों साथ काम कर रहे थे।

By Arish Khan

Arish Khan is a content copy writer. He lives in Aligarh, Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *