Jaya Bacchan on Amitabh Girlfriend
जया बच्चन और अमिताभ की जोड़ी फ़िल्मी दुनिया की ऐसी जोड़ी है जिसे सभी देखना पसंद करते हैं।वैसे कई लोगों का ये भी मानना है कि जया बच्चन बिना सोचे समझे बोल देती हैं। जबकि अमिताभ बच्चन पूरी तरह सोच समझकर ही बात करते हैं। ऐसा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि जया को जो पसंद हैं वो वही करती हैं। जबकि अमिताभ किसी न किसी तरह से लोगों को ख़ुश करने का रास्ता भी तलाशते नज़र आते हैं। (Jaya Bacchan on Amitabh Girlfriend) एक इंटरव्यू में जया ने अमिताभ की गर्लफ़्रेंड पर बयान दे दिया।
फ़िल्मी दुनिया में एक समय रहा जब अमिताभ को ऐंग्री यंग मैन की उपाधि मिली हुई थी।इसी बीच उनकी कई ऐसी फ़िल्में भी रहीं जिनमें वो ग़ज़ब के रोमांटिक नज़र आए। जवानी के दिनों में ही नहीं बल्कि ढलती उम्र में भी इस तरह के कई किरदार उन्होंने निभाए हैं। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में ये सवाल भी आता है कि अभिताभ असल ज़िंदगी में रोमांटिक हैं या नहीं।
इस बारे में जब जया बच्चन से सिमी ग्रेवाल ने सवाल किया। तो अमिताभ ने ख़ुद ही न में सिर हिला दिया। वहीं जया ने तुरंत ही कहा, “मेरे साथ नहीं”। ये सुनते ही अमिताभ ने उनसे पूछा कि आख़िर इस सवाल से मतलब क्या है। वो क्या पूछना चाहती हैं। तब जया बच्चन ने उन्हें बताया कि “रोमांटिक से मतलब है..वाइन लेकर आना..फूल लेकर आना..ये सब”।
जया बच्चन आगे कहती हैं कि “ये बहुत शर्मीले हैं। मुझे नहीं लगता कि अमिताभ रोमांटिक है। कम से कम मेरे साथ तो नहीं हैं। हो सकता है कि अगर इनकी गर्लफ़्रेंड होती तो ये सब करते। मुझे नहीं लगता कि कभी मेरे साथ ऐसा करेंगे”। जया से जब सिमी ने पूछा कि अमिताभ को जब वो डेट कर रही थी। तब वो उनके साथ रोमांटिक थे। इस सवाल को सुनकर जया ने कहा कि वो दोनों तो एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे। क्योंकि दोनों की बात ही नहीं हो पाती थी।