अमिताभ ने सुनाया मज़ेदार क़िस्सा (Amitabh in Do aur Do Paanch)
अमिताभ बच्चन अपनी ज़िंदगी में एक ऐसा मुक़ाम हासिल किया है जो किसी के भी बस की बात नहीं। अमिताभ बच्चन ने भी इस मुक़ाम तक आने के लिए काफ़ी मेहनत की है। हाल ही में उन्होंने फ़िल्म ‘दो और दो पाँच’ (Amitabh in Do aur Do Paanch) से जुड़ी एक तस्वीर साझा की। अमिताभ बच्चन ने अपनी बेल बॉटम पैंट को लेकर एक मज़ेदार बात शेयर की। अमिताभ बच्चन ने लिखा कि किस तरह से उनकी पैंट में एक चूहा घुस गया था।
उन्नेहोंने बताया कि जब फ़िल्म देखने के लिए थिएटर में गए थे तब उनकी पैंट में चूहा घुस गया था। दरअसल बेल बॉटम पैंट का नीचे का हिस्सा काफ़ी चौड़ा होता है जिससे उसमें चूहा घुस गया था।ये बात जा’नकर सभी काफ़ी मज़े ले रहे हैं। ये बात बताते हुए अमिताभ ने लिखा कि “दो और दो पाँच के 43 साल पूरे। वाह क्या मज़ेदार फ़िल्म थी। बेल बॉटम और सब कुछ।

सोशल मीडिया पर भी हैं एक्टिव
उन दिनों बेल बॉटम बहुत आकर्षक हुआ करती थी। थिएटर में फ़िल्म देखने गया और इस बेल बॉटम की बदौलत चूहा पैंट के अंदर घुस गया”। उनकी ये बात सुनते ही लोग उनकी तारीफ़ करने लगे। अमिताभ अपनी ज़िंदगी से जुड़ी ऐसी ही मज़ेदार बातें अपने फ़ैन्स के साथ बाँटते रहते है। वो अक्सर KBC में भी प्रतियोगियों के साथ ज़िंदगी की यादें बाँटते हैं। तो कई बार वो उनसे काफ़ी बातें ही करते हैं।
इसके अलावा वो सोशल मीडिया में फ़ोटोज़ और पोस्ट के ज़रिए लोगों से सारी बातें बताते हैं। वो ब्लॉग पोस्ट से भी कई बातें फ़ैन्स के सामने रखते हैं। अमिताभ (Amitabh in Do aur Do Paanch) ने जिस तरह से एंग्री यंग मैन बनकर तब के युवाओं को अपना बनाया था. आज उम्र के इस पढ़ाव पर भी जिस तरह वो एक्टिव हैं, हम सभी को एक सीख देते रहते हैं. अमिताभ बच्चन को शायद इसी लिए सदी का महानायक कहा जाता है.