आमिर खा’न पिछ’ले काफ़ी समय से अपनी फ़िल्मों को लेकर च’र्चा में रहे हैं। वैसे वो इससे ज़्यादा अपनी निजी ज़िंदगी के कारण भी च’र्चा का विषय बने हुए हैं। आमिर खा’न ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से भी तला’क़ ले लिया जिसका कारण लोगों ने आमिर और फ़ातिमा सना शेख़ की नज़दीकियों को बताया। यूँ तो आमिर ने एक इंटर्व्यू में ये कहा कि उनके और किरण के बीच तला’क़ का कारण उनका काम है।
आमिर ने ये कहा था कि वो अपने काम के कारण अपने परिवार को कभी समय ही नहीं दे पाते हैं। वैसे आमिर अब भी अपने दोनों परिवार के साथ समय बिताते हैं, ख़ासतौर से उन्हें किरण के साथ देखा जाता है। हाल ही में आमेर की बेटी आइरा ने अपने बॉयफ़्रेंड नूपुर से सगाई की। इस मौक़े पर आमिर के साथ ही पूरा परिवार शामिल हुआ। इस फ़ंक्शन में ख़ासतौर से सभी की नज़र फ़ातिमा स’ना शे’ख़ पर बनी हुई थी।
फ़ातिमा इस पूरे कार्यक्रम में छायी हुई थीं। वो आमिर की बेटी के साथ तो अच्छा बॉंड शेयर कर ही रही थीं साथ ही होने वाले दामाद नूपुर को भी वो काफ़ी अच्छी तरह से जान रही थीं। फ़ातिमा ने ही आइरा की सगाई की फ़ोटोज़ शेयर भी कीं। आमिर के परिवार के इस आयोजन में फ़ातिमा का इस तरह से आना भी लोगों के लिए च’र्चा का विषय बन गया है।
वैसे पहले भी आमिर और फ़ातिमा स’ना शे’ख़ इस बारे में कह चुके हैं कि उनके बीच कुछ नहीं है लेकिन ऐसी मौजूदगी एक सवाल खड़ा कर ही देती है।फ़ातिमा और आइरा के बीच 5 साल का अं’तर है जबकि फ़ातिमा आमिर से 27 साल छोटी हैं। आमिर और फ़ातिमा ने साथ में फ़िल्म ‘दं’गल’ में काम किया था। इसके बाद से ही फ़ातिमा आमिर के साथ ज़्यादा नज़र आने लगी और उसी दौरान जब आमिर और किरण का तलाक़ हुआ तो इसका कारण फ़ातिमा को समझा गया।