Alia Bhatt pics leak

Alia Bhatt pics leak- आलिया भट्ट की तस्वीरें वायरल:

सोशल मीडिया पर बीते दिन आलिया भट्ट की कुछ तस्वीर वायरल (Alia Bhatt pics leak) हुई। जिसके ऊपर अभिनेत्री ने गुस्सा भी जाहिर किया और साथ ही उन लोगों के ऊपर एक्शन लेने को भी कहा जिन्होंने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ये तस्वीरें उस समय की हैं, जब आलिया भट्ट अपने लिविंग रूम में आराम कर रही थीं। लेकिन तभी एक दूसरी बिल्डिंग से किसी शख्स ने उनकी तस्वीरें क्लिक करली और उनको सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

आलिया को आया ग़ुस्सा:

जब आलिया ने इन तस्वीरों को देखा तो उन्होंने अपने अकाउंट से इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन लोगों पर गुस्सा जाहिर किया। इसके साथ ही आलिया ने मुंबई पुलिस को टैग कर इसके खिलाफ एक्शन लेने को भी कहा। अब खबर मिली है कि आलिया भट्ट की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने उनसे कॉन्टैक्ट किया है और अभिनेत्री से लिखित में शिकायत दर्ज करवाने को बोला है।

मुंबई पुलिस एक्शन में:

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि “आलिया ने जो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया की उनके इमारत के सामने वाली इमारत की छत पर खड़े होकर दो लोग उनका फोटो निकाल रहे थे उस समय आलिया अपने बेडरूम में थी। जिसके बाद हमने आलिया भट्ट को संपर्क किया और उन्हें कहा की वो लोकल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायें।”

बताया जा रहा है कि अभी आलिया ने लिखित में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। उनका कहना है कि “उनकी PR टिम उन संस्था के संपर्क में है जो लोग फोटो निकालने के लिए दूसरी इमारत के छत पर खड़े थे”।(Alia Bhatt pics leak) बता दें कि आलिया ने इस हरकत पर काफी गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए कुछ ऐसी बातें लिखीं, जिससे पूरे बॉलीवुड में हंगामा मच गया है।

आलिया ने सोशल मीडिया पर लताड़ा:

आलिया ने लिखा कि “क्या यह मजाक है? मैं अपने लिविंग रूम में दोपहर को आराम से बैठी हुई थी,तब मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है। जब मैंने ऊपर देखा तो पड़ोस की बिल्डिंग से दो लोग मेरे फोटो ले रहे थे। यह कौनसी दुनिया है, जहां यह जायज है और इसकी अनु​मति है? यह किसी के निजी जीवन पर आक्रमण है। एक लाइन होती है, जिसे पार नहीं किया जाना चाहिए लेकिन आपने आज सारी हदें पार कर दी हैं।”

By Arish Khan

Arish Khan is a content copy writer. He lives in Aligarh, Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *