Alia annoy Ranbir with this habit
कहते हैं जब किसी की शादी होती है तो साथ रहने से बहुत सी बातें सामने आती हैं। कुछ ऐसा ही रणबीर कपूर के साथ भी हुआ है।आलिया से शादी के बाद रणबीर कपूर को उनके बारे में कई बातें पता चली हैं। आलिया की एक ऐसी आदत हैं जो रणबीर को पसंद नहीं आतीं।(Alia annoy Ranbir with this habit)।
यूँ तो रणबीर और आलिया काफ़ी समय से साथ रह रहे थे। पर अब शादी और बच्ची के बाद रणबीर ने आलिया की एक ऐसी आदत बतायी है। जो उन्हें पसंद नहीं आती।
जब रणबीर से आलिया की एक बुरी आदत बताने की बात कही गयी। तो रणबीर ने बताया कि आलिया को बाथरूम में सामान बिखेरने की आदत है। रणबीर ने बताया कि “जो मैं बर्दाश्त करता हूँ। वो कभी- कभी उसकी बाथरूम की आदत है। आलिया कहीं तौलिया फेंकती है और मेकअप रिमूवर कहीं। मुझे ओसीडी है इसलिए जब वो बाथरूम से बाहर आती है। मुझे पूरा मेस दिखाई देता है”।
रणबीर ने कहा कि वो आलिया के बारे में यही बर्दाश्त करते हैं। रणबीर अपनी फ़िल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन के दौरान ये बातें बाँटते हैं। रणबीर से जब पूछा गया कि क्या उन्हें डायपर बदलना आ गया। इस सवाल का जवाब देते हुए रणबीर ने कहा कि ये बहुत ही आसान काम है। रणबीर ने अपनी बेटी राहा के बारे में भी कुछ बताया।
रणबीर ने बताया कि बेटी का डायपर बदलना सीख लिया है। उन्होंने ये भी बताया कि सभी को ये बात पता नहीं है। बच्चों के लिए सबसे ज़रूरी बात है उनकी डकार। उनके लिए डकार लेना बहुत ज़रूरी है। राहा को डकार दिलाने के लिए रणबीर काफ़ी प्रो हो चुके हैं। रणबीर जिस तरह से अपनी बेटी की बातें करते हैं उससे ही समझ आता है कि वो उसे कितना प्यार करते हैं।