Akshay Kumar Canada Citizenship: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सेल्फी को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म को जहाँ शुरूआती बुकिंग कोई बहुत ख़ास नहीं मिली है वहीं वर्ड ऑफ़ माउथ से फिल्म आगे जा सकती है. अब तक के रिव्यु में हालाँकि फिल्म को औसत ही बताया जा रहा है. अक्षय कुमार को बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में गिना जाता है जो भाजपा के क़रीबी माने जाते हैं. हालाँकि अक्षय न तो ख़ुद राजनीतिक व्यक्ति हैं और न ही उन्होंने ऐसी कोई घोषणा की है.

परन्तु उनके बयानों से एक ऐसा माहौल बना है जिसमें उन्हें भाजपा समर्थक मान लिया गया है. अक्षय अक्सर देशभक्ति वाली फ़िल्में भी करते हैं और कई बार वो राष्ट्रवाद को लेकर बयान देते रहते हैं. अक्षय की इन बातों का जहाँ एक पक्ष समर्थन करता है वहीं दूसरा पक्ष कहता है कि उनकी बात में तब दम माना जाए जब वो अपनी कनाडाई नागरिकता त्याग दें और भारतीय नागरिकता ले लें .
असल में अक्षय कुमार कनाडा (Akshay Kumar Canada Citizenship) के नागरिक हैं. अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनका फ़िल्मी करीयर बुरी तरह पिट रहा था तब उन्होंने कनाडा शिफ्ट होकर काम करने की सोची थी, तभी उन्हें नागरिकता मिली.एक दूसरे बयान में अक्षय कुमार ने दावा किया कि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया हुआ है. उन्होंने ये दावा सन 2019 में किया. अब तक अक्षय कुमार कनाडा के ही नागरिक हैं लेकिन अक्षय को ये बात पसंद नहीं है कि लोग उनके भारतीय होने पर सवाल उठाएँ.

सेल्फी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके लिए भारत सब कुछ है..उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, वो सब यहीं से कमाया है. वो कहते हैं कि उनकी ये ख़ुशनसीबी है कि उनके पास मौक़ा है कि वो भी देश के लिए कुछ करें. अक्षय कहते हैं कि उन्हें बुरा लगता है जब कोई भी कुछ भी कहता है बिना कुछ जाने. सेल्फी फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुश्रत भरुचा भी हैं.