Dipannita Sharma Hospitalised

Dipannita Sharma Hospitalised- दीपनिता शर्मा पहुँची अस्प’ताल

हाल ही में जब सुष्मिता सेन ने बताया कि उन्हें हा’र्ट अटैक आया था। इसके बाद सभी हैरान रह गए। सुष्मिता सेन जो कि काफ़ी फ़िट समझी जाती हैं उन्हें इस तरह से हार्ट अटैक आने की बात हैरानी की थी। सुष्मिता सेन के बाद एक और एक्ट्रेस ने अपनी सेहत को लेकर एक बात बतायी है। (Dipannita Sharma Hospitalised)।एक्ट्रेस दीपनिता शर्मा ने बताया कि उन्हें एक सर्ज़री के चलते 6 घंटे ऑपरेशन थिएटर में बिताना पड़ा।

एक्ट्रेस दीपनिता शर्मा ने हॉस्पिटल बेड से अपनी फ़ोटो पोस्ट की और इस बारे में बताया। उन्होंने लिखा कि “मैं कुछ ही समय पहले 6 घंटे की एक मुश्किल सर्ज़री से बाहर आयी हूँ”। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी ये सर्ज़री फ़ाइब्राइड से जुड़ी थी।उन्होंने लिखा “ऑपरेशन थिएटर में रहना वाक़ई म’रने जीने का सवाल था”।

साथ ही दीपनिता शर्मा ने अपने सभी फ़ैन्स और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने महिलाओं को अपनी सेहत की ओर ध्यान देने के लिए भी कहा। उन्होंने रूटीन चेकअप को ज़रूरी बताया।साथ ही ये भी कहा कि ऊपरी तौर पर भले ही ये उन्हें परेशान नहीं कर रहा था। लेकिन अंदर- ही अंदर बीमारी को बढ़ा रहा था।

35 से 50 साल की उम्र की महिलाओं में फ़ाइब्राइड की समस्या हो सकती है।ये गर्भाशय में बनने वाली एक गाँठ है। यूँ तो ये महिलाओं में मौजूद ही रहती है। लेकिन कई बार नुक़सानदायक होती है। दीपनिता शर्मा ‘लेडिस वर्सेस रिकी बहल’, ‘जोड़ी ब्रेकर’, ’16 दिसम्बर’ जैसी फ़िल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। हाल ही में वो ‘मिस मैच्ड’ वेब सीरिज़ में भी नज़र आयी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *