Abhishek Bachchan Spy Film

Abhishek Bachchan Spy Film: पिछले कुछ समय से जिस चमत्कार की तलाश पूरा बॉलीवुड कर रहा था, वो चमत्कार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने कर दिखाया है। लॉकडाउन के बाद से दर्शकों को सिनेमा घरों तक लाने की बहुत सी कोशिशें की गई लेकिन सभी नाकाम रहीं। लेकिन शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सिनेमा घरों को भर दिया और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। ‘पठान’ की सफलता के बाद अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।

‘पठान’ में सलमान खान का कैमियो देखने के बाद कहा जाने लगा है कि आने वाले समय में स्पाई यूनिवर्स में शाहरुख, सलमान और ऋतिक साथ काम करते नजर आएंगे। लेकिन अब एक और बड़ी जानकारी प्राप्त हुई है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि धूम की सीरीज में काम करने वाले जय दीक्षित यानी अभिषेक बच्चन भी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बन सकते हैं।

बताया जा रहा है कि फिल्म ‘धूम 4’ में अब अभिषेक बच्चन के किरदार को बड़ा करने का फैसला लिया गया है। YRF के एक करीबी सूत्र का कहना है कि “यह फैक्ट सबको पता है कि YRF SPY यूनिवर्स में ‘पठान’, ‘टाइगर’ और ‘कबीर’ यूनिवर्स एक वक्त में आकर एक दूसरे को क्रॉस करेंगे। क्योंकि मेकर्स हर एक नई फिल्म के साथ इस फ्रेंचाइजी को और बड़ा बनाते जा रहे हैं। ‘धूम’ में जय दीक्षित के किरदार को अब प्रोडक्शन हाउस बड़ा करना चाहता है।”

रिपोर्ट्स की माने तो स्पाई यूनिवर्स में अभिषेक बच्चन को जगह मिलना लगभग पक्का ही है। सूत्रों के अनुसार YRF भी अपने इस SPY यूनिवर्स में बड़े-बड़े सितारों को साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। बताते चले कि इसकी फाइनल राइटअप का काम भी जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा। ‘पठान’ के बाद अब फैंस को ‘धूम 4’ का भी बेसब्री से इंतजार है। Abhishek Bachchan Spy Film

By Arish Khan

Arish Khan is a content copy writer. He lives in Aligarh, Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *